Breaking News

निरहुआ की फिल्म 'बेटा' के फर्स्ट लुक ने मचाई खलबली


मनोरंजन : भोजपुरी सिनेजगत के जुबली स्टार अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘बेटा’ का फर्स्ट लुक गणेशोत्सव के दिन सोशल मीडिया पर जारी किया गया। जिसे देख संपूर्ण भोजपुरी सिनेजगत में खलबली मच गयी है। इस पोस्टर में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का एक्शन रूपी खतरनाक लुक सबको हैरत में डाल दिया है। सभी सोच में पड़े है कि जब बेटा का फर्स्ट लुक है सबके उपर भारी पड़ रहा है तो फिल्म कितनी भाड़ी पड़ेगी। एक बात तो साफ हो गयी है कि ‘बेटा’ का फर्स्ट लुक सबके उपर भारी पड़ गया है। पूर्वांचल टाकिज के बैनर से बनी इस फिल्म के निर्माता विकास कुमार है। निर्देशक विशाल वर्मा की इस फिल्म में जुबली स्टार निरहुआ, आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, किरण यादव, अनूप अरोरा, तेज बहादुर, संतोष श्रीवास्तव, पवन राजपूत और अशोक समर्थ आदि मुख्य भूमिका में हैं। जबकि रानी चटर्जी और ग्लोरी पर एक एक सांग फिल्माया गया है। फिल्म का संगीत निरहुआ म्यूजिक द्वारा रिलीज किया जा रहा है।

रिपोर्ट : गुंजन कुमार 
तारीख 20-09-2016