मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने किया नवाज शरीफ का पुतला दहन
दरभंगा : उरी में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित है। हमले के विरोध में आज मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों के द्वारा दरभंगा स्थित आयकर चौराहा पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया गया साथ ही यूनियन के सद्यस्यो ने भारतीय प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया की हमारे जवानों कि शहादत बेकार ना जाये इसलिये पाकिस्तान से किसी भी प्रकार की व्यापारिक, आर्थिक या अन्य रिश्ते व समझौता नही होना चहिये तथा भारत को ईंट का जबाब पत्थर से दिया जाये। मौके पर उपस्थित यूनियन के वरिष्ठ कार्यकर्ता अमित सिंह ने कहा की पाकिस्तान की इस कायरतापूर्ण हरकत से पूरा देश आक्रोशित है हर एक नागरिक के मन में क्रोध है और ये तब तक शांत नही होगा जब तक भारत के तरफ से जवावी कार्रवाई नहीं होगी। मौके पर दरभंगा प्रभारी विद्याभूषण, अध्यक्ष बिमल मैथिल, निकिता गुप्ता, अजित वत्स, अमित ठाकुर एवं सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।