Breaking News

उरी हमले की रिपोर्ट आज पीएम को सौंपेंगे रक्षा मंत्री, हो सकता है बड़ा फैसला

नई  दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के मुख्यालय पर रविवार तड़के हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं। हमले में आठ जवान गंभीर रूप से हैं।  रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर श्रीनगर दौरे के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस हमले की रिपोर्ट सौंपेंगे।  इस साजिश के पीछे एक बार फिर पाकिस्तान का हाथ होने के साफ संकेत मिल रहे हैं।  मारे गए आतंकियों के पास से मिले हथियारों पर मेड इन पाकिस्तान की मुहर लगी है, वहीं इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को उनकी शहादत पर गर्व है। 


देशभर में उरी आतंकी हमले को लेकर गुस्सा है।  यमुना नगर में जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।  पठानकोट और अमृतसर में उरी हमले के खिलाफ रोष दिखा।  वहां भी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे।  वाराणसी में लोगों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए गंगा आरती की और दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी।  फर्रूखाबाद में भी लोगों ने जमकर की नारेबाजी की, वहीं लखनऊ में उरी आतंकी हमले पर पढ़ी गई विशेष नमाज।  लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जुलूस भी निकाला।