Breaking News

आत्महत्या के बाद चल रही थी मुखाग्नि की तैयारी, चिता सहित शव को टेम्पू से बांधकर ले गई पुलिस


भागलपुर : भागलपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण के लिए चिता पर लिटाये गये शव को टेम्पू से छत पर बांधकर थाने ले आयी। जानकारी के अनुसार तातारपुर क्षेत्र के लहेरीटोला मोहल्ले की रहने वाली एसएम कॉलेज में बीए पार्ट वन की छात्रा रश्मि कुमारी की मौत हो गई जिसके बाद उसके परिजनों ने डाह-संस्कार के लिए सशव को चिता पर लिटा कर शवदाह की प्रक्रिया कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की लड़की ने आत्महत्या की है जिसके बाद डीएसपी शहरयार अख्तर के निर्देश पर मौके पर पंहुची पुलिस ने जांच-पड़ताल के लिए मौके पर पंहुच कर चिता पर सजाये लड़की का शव को टेम्पू से बांधकर थाने ले गई। 
वहीँ पुलिस ने बताया की मौके पर पंहुचने के बाद मुखाग्नि की तैयारी चल रही थी। जिसके बाद पुलिस कारवाई के लिए शव को थाने ले आई।