सदस्यता अभियान को लेकर एमएसयू पटना ने की बैठक
पटना : मिथिला स्टूडेंट यूनियन की पटना इकाई ने आज कंकड़बाग स्थित डिफेन्स कॉलोनी पार्क में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता आशानन्द मिश्रा ने की । बैठक को संबोधित करते हुए पटना प्रभारी नीरज शेखर ने कहा कि कंकड़बाग मैथिल बाहुल्य क्षेत्रो में से एक है और यहां पर लगभग 40000 मैथिल है पटना की धरती पर क्रांति लाने के लिए हमे इस क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की जरुरत है, वहीं बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रभारी अविनाश भारद्वाज ने कहा हमारा प्राथमिकता संगठन में संख्या बल बढ़ाना है, जिससे हम सशक्त रूप से सरकार के सामने अपना पक्ष रख कर और मिथिला से बेरोजगारी, पलायन एवं भुखमरी रोक सकते है। बैठक में रजनीश प्रियदर्शी, हिमांशु शेखर, दिवाकर झा सहित कई एवं सेनानी मौजूद थे।