Breaking News

कश्मीर में सेना मुख्यालय पर हमला , 4 आतंकी ढेर


कश्मीर-कश्मीर के उरी सेक्टर में रविवार सुबह एलओसी के पास आर्मी ब्रिगेड के हेडक्वॉर्टर पर कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया। पैरा कमांडोज को हेलिकॉप्टर के जरिए मौके पर उतारा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों को एक खास इलाके में सीमित कर दिया गया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। न्यूज एजेंसी पीटीआइ ने सेना के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि चार आतंकियों को मार गिराया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दो जवान शहीद हो चुके हैं। हालांकि, सेना की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।

उरी शहर जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में है। आपको बता दे की, उत्तरी कश्मीर में एलओसी के पास स्थित आर्मी ब्रिगेड हेडक्वार्टर के अंदर तीन आतंकवादी घुस आए। उन्होंने इस हमले को सुबह 5.30 बजे अंजाम दिया।