दरभंगा : विश्वकर्मा पूजा का प्रसाद लेने गए बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत
दरभंगा : शनिवार को मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच 57 गायघाट पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में ग्यारह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बच्चा पेट्रोल पंप के पास एक गैराज से विश्वकर्मा पूजा का प्रसाद लेकर लौट रहा था। इसी दौरान सड़क पार करते वक्त एक बाइक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव जारंग मलटोली निवासी उमेशचंद्र लाल का पुत्र ओमप्रकाश के रूप में किया गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे के मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया। काफी मशक्कत के बाद मौके पर पंहुची पुलिस और बीडीओ पंकज कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकार सड़क जाम हटवाया। साथ ही परिजनों को उचित सरकारी सहायता दिलवाने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर पुलिस ने बताया की बाइक सवार मुजफ्फरपुर के भगवानपुर का मनीष कुमार दरभंगा जा रहा था। दुर्घटना में बाइक सवार भी जख्मी हो गया, जिसका इलाज गायघाट पीएचसी में चल रहा है।