उरी हमले में देश के लिए शहीद होने वाले 17 जवानों में 15 बिहार बटालियन के
देश/विदेश : जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकी हमले का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इसमें 6 बिहार बटालियन के सैनिकों ने भी देश के लिए जान की बाजी लगा दी। सेना के शहीद हुए 17 जवानों में 15 बिहार बटालियन के ही हैं। उरी हमले में शहीद जवानों के नाम हैं :
उड़ी हमले में शहीद 19 में से 17 जवानों के नाम
छह बिहार रेजीमेंट के हवालदार एनएस रावत, हवालदार अशोक कुमार सिंह, नायक एसके विद्यार्थी, लांस नायक जीसी शंकर, सिपाही यूपी जनाराओ, सिपाही राकेश सिंह, सिपाही आरके यादव, सिपाही नैयमन कुजुर, सिपाही गणेश शंकर, सिपाही टीएस सोमनाथ, सिपाही जीडी दालोई, सिपाही राजेश सिंह, सिपाही बी घोराए, सिपाही जवार मुडा, सिपाही हरेंद्रा यादव, 10 डोगरा के सूबेदार करनैल सिंह और हवालदार रविपाल
हमले में घायल जवानों के नाम
घायलों में सेना की 6 बिहार रेजिमेंट के नायक वीके गिरी, नायक राम सुरुप जाट, सिपाही हरम सिंह, लांसनायक एसके ओरन, सिपाही बीजी सरकार, हवलदार सुनील कुमार, सिपाही सीएनके चंद्रमणी, हवालदार रामदेव, शाम लाल, लांसनायक मुन्ना सिंह, सिपाही सतीश कौशिक,हवालदार बीजी बारिल के अलावा सेना की 10 डोगरा रेजिमेंट के हवालदार मंजीत कुमार, नायक विजय कुमार, हवलदार जसवंत सिंह, सिपाही कमल कांत और एक अन्य सैन्यकर्मी सतीश कुमार शामिल है।