RBI ने फिर बदल दिए हैं नोटबंदी के नियम, कैश विदड्रॉल लिमिट ख़त्म!
न्यूज़ डेस्क। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने रविवार को नोटबंदी से जुड़े कुछ नियमों में फिर बदलाव कर दिया है। RBI ने आज से बैंकों से कैश निकालने की लिमिट खत्म करने की घोषणा तो कर दी है लेकिन इसे समझे बिना आप धोखा खा सकते हैं। ये लिमिट सिर्फ लीगल नोटों (नए नोट) को जमा करने और निकालने के लिए ही लागू की गई है। यानी के 1000 और 500 के पुराने नोटों को जमा करने वाले लोगों को इस बदलाव का कोई फायदा नहीं मिलने वाला है।
ऐसे समझिए क्या हैं बदलाव
1. RBI ने कैश निकालने की लिमिट हटा दी है लेकिन ऐसा सिर्फ लीगल नोट जमा करने और निकालने वालों के लिए किया गया है। इसे ऐसे समझें कि अब से आप लीगल नोटों में मौजूद जितना भी कैश बैंक में जमा कराते हैं उतना ही आप उसी वक़्त निकाल भी सकते हैं। पहले ये लिमिट भी एक दिन में 10 हज़ार और हफ्ते में 24 हज़ार थी।
2. 1000 और 500 के पुराने नोटों के मामले में नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन्हें अभी भी पहले की ही तरह कहीं भी जमा कर सकते हैं और सिर्फ RBI के सेंटर्स से बदलवा सकते हैं। 1000-500 के पुराने नोटों में पैसा जमा करा रहे हैं तो अब भी एक हफ्ते में 24 हजार रुपए निकालने की लिमिट कायम रहेगी। आरबीआई का नोटिफिकेशन कहता है कि काफी सोच-विचार के बाद यह तय किया गया है। 29 नवंबर से या उसके बाद अगर आप लीगल टेंडर वाले नोट यानी 10, 20, 50, 100 के पहले से चलन में मौजूद नोट और 500-2000 के नए नोटों के डिपॉजिट करते हैं, तभी आप बिना किसी लिमिट से पैसा निकाल सकेंगे।