गोल्डन चोरी : हाथों पर पाउडर लगा देना ताकि फिंगरप्रिंट ना आये...
न्यूज़ डेस्क। गुजरात के अहमदाबाद में दो दिन पहले हुई SIS सिक्योरिटी कंपनी में 14 किलो सोने की लूट मामले में क्राइम ब्रांच ने सेटेलाइट इन्द्रप्रस्थ टावर में रहने वाले भाई-बहन को गिरफ्तार किया है। उनका नाम सागर भाग्चंदानी और पिंकी भाग्चंदानी है. पुलिस ने उनके पास से लूट गए सोने को भी रिकवर करते हुए मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है।