Breaking News

दरभंगा शादी समारोह में मिल रहा है मोदी की चाय और लालू का पान


एक तरफ करेंसी क्राईसीस के कारण लोगों को शादी की तैयारी में परेशानी आ रही है। साथ ही यह भी खबर सुनने को मिली है की नोटबंदी के समर्थन में दुल्हे-दुल्हन चाय और पानी पर ही अपनी शादी तय कर रहे है। इसके परे बिहार के दरभंगा जिले में शादी समारोह में अजब गज़ब चाय की दुकान और टी स्टाल देखा गया। जिसे देखकर बाराती और सराती सभी एक बाद मुस्कुरा रहे थे। यह शादी दरभंगा जिले के अलीनगर अंतर्गत हरियठ गांव में 27 नवम्बर को संपन्न हुई है। जहां एक शिक्षक के घर बेटी की शादी थी, जिसमें बरात के स्वागत में लगाये मोदी टी स्टाल लालू की पान की दुकान जिसमे चाय के स्टॉल को प्रधानमंत्री और पान के स्टॉल को लालू यादव के नाम से लगाया गया था। दोनों पक्षो के लोग अपने अपने स्टॉल पर चाय की चुस्की और पान चबाते हुए मोदी टी स्टाल लालू की पान की दुकान के चर्चा करते हुए राजनीति का मज़ा लेते हुए देखे गये।