Breaking News

भारत बंद समर्थकों ने दरभंगा में रोकी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, कई जिलों में नहीं दिख रहा असर


भाजपा विरोधी राजनीतिक पार्टियां नोटबंदी का गुस्सा सोमवार से सड़कों और रेलवे स्टेशनों पर दिख रहा है। नोटबंदी के खिलाफ वामपंथियों ने बंद को लेकर आज सुबह दरभंगा स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोक दिया। पार्टी कार्यकर्ता नोटबंदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। 

खगडिया में भी नोटबंदी के खिलाफ वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने शहर के राजेंद्र चौक पर रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। 

कटिहार शहर में अभी तक भारत बंद पूरी तरह असरहीन है। बाजार खुले हुए हैं। वाहनों का परिचालन जारी है।जन अधिकार पार्टी व वाम दलों के कुछ कार्यकर्ता शहीद चौक पर एकत्रित होकर लोगों का रुख भांप रहे हैं।

मधेपुरा में नोटबंदी के खिलाफ सड़क पर उतरे वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने शहर के कॉलेज चौक पर सड़क जाम कर दिया है वहीं मधेपुरा के कॉलेज चौक को जाप कार्यकर्त्ताओं ने जाम कर दिया है और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बक्सर में अभी तक बंद का कोई असर नहीं, अभी तक कही बंद समर्थक सड़क पर भी नहीं दिख रहे हैं।

किशनगंज के मुख्यालय स्थित जाप कार्यकर्ताओं ने पश्चिमपाली चौक पर नोटबंदी के खिलाफ आक्रोश का प्रदर्शन किया। लखीसराय में बिहार बंद बेअसर दिख रहा है। कुछ देर के लिए वामदलों के कार्यकर्ताओं ने शहीद द्वार के पास मुख सड़क को जाम किया था। इस दौरान कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

सड़क जाम के कारण जमुई के डीएम भी कुछ देर फंसे रहे। यहां बाजार खुले हैं। वहीं बांका में नोटबंदी का कोई असर नहीं दिख रहा है। सभी दुकानें और बैंक की शाखाएं खुली हुई है। 

भागलपुर में भी वाम दलों के बिहार बंद का अब तक कोई असर देखने को नहीं मिल रहा। स्टेशन चौक और मुख्य बाजार की दुकानें प्रतिदिन की तरह खुली हुई हैं।

जमुई में भी बंद का कोई खास असर नहीं दिख रहा है, यहां भी जनजीवन सामान्य है, अन्य दिनों की तरह हैं दुकानें खुली हुई हैं । सड़क पर वाहनों का परिचालन सामान्य है। सड़कों पर बंद समर्थक भी नहीं दिख रहे हैं। अररिया जिले में भी सभी दुकानें खुली रहेगी, इसका बोर्ड लिये घूम रहे एक व्यक्ति को देख एनएसयूआई के कार्यकर्ता भड़क उठे और जबरन उसके हाथ में रखे साइन बोर्ड को स्थानीय स्टेशन चौक पर फाड़ दिया। कटिहार में जाप व वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला है और प्रदर्शन कर रहे हैं।

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जहानाबाद-तरेगना स्टेशन पर भारत बंद के मौके पर पटना- रांची जनशताब्दी ट्रेन को रोका। 

अरवल में भी वाम दल के कार्यकर्ताओं ने पटना औरंगाबाद एनएच-98 पर वाहनों का परिचालन रोक दिया है जिससे जाम की स्थिति बन गई है। 

पटना में भी नोटबंदी के खिलाफ वामदलों का गुस्सा दिख रहा है। आज सुबह वामदल के कार्यकर्ताओं ने डाकबंगला चौराहे से गांधी मैदान तक आक्रोश रैली निकाली। यह गुस्सा दिखेगा पर टुकड़े-टुकड़े में। वामदलों ने 'बिहार बंद, का आह्वान किया है। कांग्रेस इस बंद से तो नहीं जुड़ी है, लेकिन पार्टी नोटबंदी के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालेगी। पटना में 22 स्थानों से कांग्र्रेस का आक्रोश मार्च निकाला जा रहा है। जिलों में भी ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं। दूसरी ओर राजद ने भी अपने अंदाज में नोटबंदी का विरोध करते हुए कार्यक्रम का एलान किया है और आज आक्रोश मार्च में शामिल हो रहे हैं।