दिवाली-छठ को लेकर जयनगर से खुलेगी स्पेशल ट्रेन
दिवाली और छठ को देखते हुए रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों का एलान किया है। दिवाली और छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में काफी भीड़-भाड़ है। इसके लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई गई थीं लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण रेलवे को और अधिक ट्रेनें चलाने का निर्णय लेना पड़ा।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविन्द कुमार रजक ने बताया कि जयनगर से बेंगलुरु के लिए 82531-32 सुविधा एक्सप्रेस चलाई जाएगी। जयनगर से यह 15 नवंबर से 6 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को 18.20 बजे खुलेगी। शुक्रवार को यह बेंगलुरु पहुंचेगी।