मधुबनी में गोवर्धन पूजा समिति का महादंगल प्रतियोगिता 31 से
श्री श्री 108 गोवर्धन पूजा समिति सप्ता के तत्वावधान में स्थानीय कल्लर यादव पोखरा पर गोवर्धन पूजा समिति द्वारा 31अक्टूबर से 3 नवंबर तक चार दिवसीय महादंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए समिति के पप्पू यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में बिहार सहित अन्य राज्यों के पहलवान भाग लेंगे। प्रतियोगिता की तैयारी में रामसुचित यादव, गोविन्द साह, अध्यक्ष पवन यादव, कोषाध्यक्ष रामजी, रमेश यादव, संजीत यादव, सुशील यादव, टून्ना यादव, सुभाष महासेठ सहित अन्य लोग जुट गए हैं।
रिपोर्ट : गुंजन कुमार