भारत के राष्ट्रपति जायेंगे जनकपुर, हो रही भव्य स्वागत की तैयारी
भारतीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के जनकपुर भ्रमण के क्रम में यहाँ भव्य स्वागत की तैयारी हो रही है। भारतीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के जनकपुर भ्रमण की तैयारी के लिए स्वागत के विषय में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया।
जिला प्रशासन कार्यालय धनुषा में आयोजन सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रपति के जनकपुर भ्रमण के दिन सर्वसाधारण से अपील कर संयुक्त रुप से भारत-नेपाल का झन्डा फहराकर स्वागत करने का निर्णय किया गया।
जनकपुर उपमहानगर पालिका ने जानकी मन्दिर में नागरिक अभिनन्दन अपने स्तर से करने समेत अन्य निर्णय किया। बैठक में धनुषा के प्रमुख जिला अधिकारी दिलीप कुमार चापागाईं, राजनीतिक दल के अतिरिक्त बृहत्तर जनकपुर क्षेत्र विकास परिषद्, जनकपुर उपमहानगरपालिका, जिल्ला विकास समिति धनुषा के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थिति थे।
भारतीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी नेपाल के भ्रमण के समय जनकपुर सहित अन्य धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर जाने का भी सम्भावना है। राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी के निमन्त्रण में तीन दिवसीय नेपाल भ्रमण में आये राष्ट्रपति को जनकपुर, लुम्बिनी व पोखरा भ्रमण का भी तैयारी किया गया है।
जनकपुर के अलावे दो और जगहों पर जाने की जानकारी देते हुए कहा गया कि मुखर्जी जी काठमाडौँ के रास्ते जनकपुर, जनकपुर से फिर काठमाडौँ, काठमाडौँ से पोखरा, पोखरा से लुम्बिनी व लुम्बिनी से काठमाडौँ जाने का रास्ता बताया गया है।
वहीँ 2014 में नेपाल में हुए सार्क सम्मेलन में भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी उक्त जगहों पर जाना चाह रहे थे लेकिन सुरक्षा के कारण वहाँ का भ्रमण रद्द कर दिया गया था । राष्ट्रपति मुखर्जी 3 से 5 नवंबर (कात्तिक १७ से १९) के लिए नेपाल भ्रमण पर आएंगे।
रिपोर्ट : गुंजन कुमार की रिपोर्ट