Breaking News

दरभंगा जंक्शन को सुरेश प्रभु ने दी सौगात, शुरू हुई वाई-फाई सेवा


रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी दरभंगा जंक्शन को बड़ी सौगात दी है। दरभंगा जंक्शन पर अब यात्री वाई-फाई की सुविधा इस्तेमाल कर सकते है। जो की मंगलवार से शुरू कर दी गई है। इस बाबत रेम मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्विटर पर भी जानकारी दी है। दरभंगा स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा की शुरू होने की सुचना मिलते ही आस-पास के युवाओं ने जमकर इसका फायदा उठाया। सबसे ज्यादा ख़ुशी दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के इंतजार में बैठे यात्रियों में देखी गई। अचानक रेलवे की फ्री वाई-फाई से ऑन होने के बाद सभी इन्टरनेट यूजर में गहमागहमी बढ़ गयी। फिलहाल रेलवे के इस फैसले से मिथिला क्षेत्र ले अधिकांश लोग जो की दरभंगा जंक्शन से अपनी यात्रा करते है उन्हें कुछ फायदा मिलेगा।