Breaking News

मार्वेलस व्यक्तित्व 2016 का पुरस्कार श्री मनोहर लाल सेठी के नाम


फरीदाबाद स्थित निर्माता श्री मनोहर लाल सेठी (फनमाल प्रोडक्शंस) का नाम मार्वेलस व्यक्तित्व 2016 के लिए मार्वेलस रिकार्ड बुक में नामांकित किया गया था। यह इवेंट 26 नवंबर 2016 को लखनऊ में माननीय राज्यपाल श्री केशरी नाथ त्रिपाठी, प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी, कैबिनेट मंत्री श्री शाहिद मंजूर, मेयर श्री दिनेश शर्मा की उपस्थिति में आयोजित किया गया था।

मार्वेलस रिकार्ड बुक हर साल इस तरह का इवेंट आयोजित करती हैं ताकि उभरते हुए हर ईंनसान का मनोबल बढा सकें चाहें वो किसी भी श्रेत्र का हो। इस ईतिहास की खयाति में चार चॉद तब लगें जब मार्वेलस रिकार्ड बुक ने माननिय श्री मनोहर लाल सेठी जी को मार्वेलस व्यक्तित्व 2016 का पुरस्कार देंने का  निर्णय लिया जिनहोंने हाल ही में एक भोजपुरी फिल्म का निर्मान किया हैं जिसका नाम है - धर्म के सौदागर। फिल्म - धर्म के सौदागर को हिंदी सिनेमा के निर्देशक सनोज मिश्रा ने निर्देशित किया है। यह फिल्म सीमापार आतंकवाद पर आधारित हैं। श्री मनोहर लाल सेठी जी ने फिल्म का निर्माण करने हेतु इस विषय को चुनने का फेसला किया जो एक बहुत ही जोखिम भरा निर्णय था क्योंकि ऐसं विषयों पर अभी कसी भी भोजपुरी निर्माता ने फिल्म बनाने की कोशिश नहीं की।

यह फिल्म बनाते समय इस बात का धयान रखा गया किं यह एक पारिवारिक फिल्म हों और पूरा परिवार इसें एक साथ बैठ कर देंख सकेंऔर इस बात पर भी खासा धयान यखा गया कि इस फिल्म की मुखय बिंदु की भी अनदेखी न की जाए जो की सीमापार आतंकवाद थीं। कोई भी इस फिल्म को रिलीज नहीं करना चाहता था इसलिए इसफिल्म को रिलीज करने का जिममा उनहोंने खुद उठाने का निर्णय लियाऔर सफलतापूर्वक बिहार और झारखंड में हाल ही में रिलीज़ की यह फिल्म जो दर्शकों को बहुत ही पसंद आ रहीं हैं।

फिल्म कीं मुख्य भूमिका में रवि किशन, राकेश मिश्रा, तनुश्री, शुभी शर्मा, संजू सोलंकी एवं खुद श्री मनोहर लाल सेठी भू है। उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुऐ मार्वेलस रिकार्ड बुक इवेंट के आयोजकों नें श्री मनोहर लाल सेठी जी को मार्वेलस व्यक्तित्व 2016 का पुरस्कार देंने का  निर्णय लिया जो बहुत ही अच्छा कदम हैं। इनहोनें भोजपुरी सिनेमा का सतर उठानें में एक प्रेरणादायक कदम उठाया हैं जो बहुत ही प्रशंसनीय हैं।

बतादें कि यह एक और विषय पर फिल्म बना रहें हैं जिसकी शूटिंग लगभग 80% हो चुकी हैं जिसमें मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे विक्रांत आनंद, विशाल सिंह, रंजना उषा दुबे, योगेश भारद्वाज, और हॉलीवुड अभिनेत्री वेलंनटीना।

रिपोट : विक्रम भगत नागवंशी।