धुम मचा रही है भोजपुरी फिल्म धर्म के सौदागर
फनमाल प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म धर्म के सौदागर अब रूपहले पर्दे पर धुम मचा रही है। यह फिल्म अब तक सभी भोजपुरी फिल्मों से अलग साबित हो रही है। निर्माता हिमांशू शेठी ने बताया कि भोजपुरी फिल्मों को अनुभवी निर्देशक सनोज मिश्र ने एक नया लूक देकर फिल्म को बनाया है। बतादें की निर्देशक सनोज मिश्र की हिंदी फिल्म गांधीगिरी नवम्बर में रिलीज़ हुई थी। जिसके बाद भोजपुरी फिल्म धर्म के सौदागर का भी निर्देशन किया। इस फिल्म मे रविकिशन, राकेश मिश्रा, तनुश्री, शुभी शर्मा, एम एल सेट्ठी, संजू सोलंकी सहित सभी कलाकारों को एक नये अंदाज मे पेश किया गया है। वहीँ इस फिल्म को एम एल शेट्ठी, हिमांशू शेठी साफ सुधरी व मनोरंजन को ध्यान मे रखकर बनाया है।
रिपोर्ट : विक्रम भगत नागवंशी
