मीडिया टीआरपी की रेस में मृत घोषित हुई जयललिता, अपोलो ने किया खंडन
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और AIADMK पार्टी प्रमुख जे. जयललिता के निधन की झूठी खबर चलाकर मीडिया थोड़ी देर की टीआरपी ले ली लेकिन इस झूठी खबर के बाद अपोलो अस्पताल के बाहर स्थिति को अनियंत्रित होता देख अस्पताल ने रिलीज जारी करते हुए इन खबरों का खंडन किया है। अस्पताल ने रिलीज में कहा है की कुछ मीडिया चैनल गलत खबर दिखा रहे है जो की पूरी तरह गलत है। जयललिता की हालत नाजुक है और उनका इलाज चल रहा है। वहीँ जय ललिता के निधन की खबरें वायरल होने के बाद पार्टी कार्यालय पर झंडा झुका दिया गया था। लेकिन ताज़ा खबर के अनुसार पार्टी का झंडा एक बार फिर से उपर उठा दिया गया है। मीडिया में जयललिता के निधन के खबर आने के बाद अपोलो अस्पताल के पास अप्रत्याशित भीड़ जमा हो चुकी है। अस्पताल के द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है की जयललिता को रविवार दोपहर करीब तीन बजे दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल के सीसीयू में हार्ट असिस्ट डिवाइस पर रखा गया है। आपको बता दें की जयललिता पिछले 73 दिनों से अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं और रविवार को ही पार्टी की तरफ से उनके पूरी तरह से ठीक होने की खबर भी आई थी।