चलो भाग चलें में अलग अवतार में दिखेंगे पवन सिंह

विक्रम भगत नागवंशी की रिपोर्ट:
मुम्बई। भोजपुरी सिनेप्रेमियों के दिलों की धड़कन, गायिकी के सिरमौर्य व सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों बिहार के सासाराम डेहरी में भोजपुरी फिल्म चलो भाग चलें की शूटिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों इस फिल्म का  मुहूर्त कर शूटिंग शुरू की गयी। उक्त फिल्म जय शिवकला मंदिर के बैनर तले निर्माण किया जा रहा है। फिल्म "चलो भाग चले" के निर्देशक चन्द्रभूषण मणि हैं इस फिल्म में भोजपुरी सिनेप्रेमियों के दिलों की धड़कन पवन सिंह अलग अंदाज़ व नये अवतार में हैरत-अंगेज कारनामे करते हुए नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में इनका आकर्षक लुक दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है। बतादें कि डेहरी के खूबसूरत वादियों में रोमांटिक गानों के जरिये अपने लोक लुभावन अंदाज में अपने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे। इनके साथ खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब रोमांटिक करने वाली है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भोजपुरी  स्टार पवन सिंह ने हैरत-अंगेज स्टंट करके ऐक्शन से भरपूर भोजपुरी फिल्म सत्या की शूटिंग पूरी की है। इनकी बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म सरकार राज शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली है।

Post Comment