अग्नि साक्षी मे चिंटू के साथ दो दो हाथ करते नजर आएंगे मनतोष
मुम्बई से विक्रम भगत नागवंशी की रिर्पोट:
भोजपुरी फिल्म अग्नि साक्षी मे प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू के साथ दो दो हाथ करते नजर आएंगे उतर प्रदेश के मनतोष। जिसकी शुटिंग मुम्बई मे काफी जोर शोर से की जा रही है। मनतोष एक करांटे मैन है। इन्होंने खेशारी लाल यादव के साथ जानम मे जबरदस्त करांटे से दर्शकों का मनोरंजन कराया है।
इस फिल्म मे विलेन के रौल मे चिंटू से जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म के आधे हिस्से की शुटिंग हो चुकी है। फिल्म के निर्माता चांदनी वंसाली, शंकर शुक्ला व महेश उपाध्यक्ष है। निर्देशन प्रवीण गुदरी कर रहे है। मनतोष ने बताया कि यह फिल्म मेरे बेहद ही खास है। इस फिल्म मे मेरा करेक्टर पाजिटिव व निगेटिव दोनों है। इसमे हमने भरपुर इंज्वाय किया है। फिल्म मे हमारे साथ प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू, सुशिल सिंह, निधि झा, अनूप अरोड़ा, कृष्णा व बबलू समेत अन्य कलाकार है। यह एक अच्छी फिल्म है। लोगों को यह फिल्म बेहद ही खास लगेगी।


Post Comment