दरभंगा में मेगा क्विज कांटेस्ट का आयोजन 29 जनवरी को


दरभंगा : मेगा क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन रविवार 29 जनवरी को लहेरियासराय स्थित एस आर कोचिंग  सेंटर में किया जा रहा है। जिसमें पहली कक्षा से लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र छात्राएँ भाग ले सकते हैं। आयोजक ई. निशांत ने बताया कि परीक्षा तीन समूहों में ली जायेगी। कांटेस्ट में शहर के सभी स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी और अन्य युवा भाग ले सकते हैं। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता को 2000 रुपए नकद तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 1000 रुपए और तृतीय पुरस्कार के रूप में 500 रुपए नकद दिए जाएंगे। साथ ही 25 छात्र-छात्राओं को सांत्वना अवार्ड भी दिया जायेगा।

करीब एक दशक बाद दरभंगा में क्विज के जनक कहे जाने वाले अमरेश कुमार इस क्विज के मंच पर नजर आएंगे जिसके कारण युवाओं में काफी उत्साह है।

Post Comment