दरभंगा। दुर्गानाथ झा : दरभंगा जिले के तरियानी पंचायत के करवा गांव में पिछले 18 साल से हो रहा महावीरी झण्डा इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जायेगा। पुलिश - प्रशासन के कड़े बंदोवस्त के बीच कल मंगलवार को कलश यात्रा निकाला जाएगा। इस बाबत करवा गांव में होली के मौके पर घटित घटना फिर से नहीं दोहराया जा सके इस बात को लेकर शनिवार को एसएसपी अजीत सत्यार्थी ने शांति समिति की बैठक के दौरान बिभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। बैठक में निर्णय लिया गया की अगर कोई आपसी सदभाव को बिगाड़ने वाले उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 28 मार्च से आयोजित होने वाले चार दिवसीय महावीरी झंडा महोत्सव के दौरान क्षेत्र में शराब व ताड़ी की बिक्री पर रोक रहेगी। विधि व्यवस्था बनाने के लिए तीन सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा काफी संख्याओं में पुलिस अधिकारी व दंडाधिकारी भी तैनात रहेंगे। एसएसपी ने कहा कि नमाज के समय जुलूस को कुछ देर के लिए रोक दिया जाएगा। वहीं व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिये प्रशासन द्वारा जुलूस की वीडियोग्राफी कराया जायेगा। साथ ही पुलिसिया व्यवस्था के अलावा उन्होंने ग्रामीणों को आपसी एकता का परिचय देने को कहा। मधुबनी जिले का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण वहां के भी पुलिस बल को तैनाती की बात की गई, विधि व्यवस्था बना रहे इसके लिए दोनों समुदायों से 25-25 लोग स्वयंसेवक बनाये गये है। स्वयंसेवकों को परिचय पत्र इंस्पेक्टर अजय कुमार झा द्वारा निर्गत किया जायेगा। शांति समिति की बैठक के दौरान मधुबनी एसपी अख्तर हुसैन, सिटी एसपी हरकिशोर राय, बेनीपट्टी एसडीओ राज श परिमल, बेनीपट्टी आरक्षी उपाधीक्षक निर्मला कुमारी, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र, स्थानीय सीओ कैलाश चौधरी सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
पुलिसिया चाक-चौबंद के बीच करवा में होगा महावीरी झन्डोत्सव
Reviewed by News Mithila
on
28 March
Rating: 5
Post Comment