मैथिली फिल्म मिथिला मखान को रीलीज से पहले राष्ट्रीय पुरस्कार

दरभंगा। शाह मोहम्मद शमीम : मैथिली फिल्म ‘मिथिला मखान’ को राष्ट्रीय अवार्ड की घोषणा के साथ ही मिथिलांचल के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मिथिला मखान मिथिला की संस्कृति व संस्कार पर आधारित फिल्म हैl फिल्म के अभिनेता क्रांति प्रकाश झा हैं एवं हिरोइन अनुरिता झा है। आपको मालूम हो कि अनुरिता झा गैंग्स आफ  वासेपुर में भी अभिनय कर चुकी है। मिथिला मखान को राष्ट्रीय अवार्ड मिलना मिथिलांचल ही नहीं पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है कि पहली बार बिहार के किसी भाषा को यह अवार्ड मिला है। यह फिल्म यह संदेश देता है कि अपनी संस्कृति व संस्कार को संजोए रहे, ताकि परंपरा व संस्कृति समाप्त न हो जाए। फ़िल्म अभी रीलीज नही हुई है आशा की जा रही है कि इस वर्ष दिवाली व छठ के दौरान यह फिल्म रिलीज होगी व पर्दे पर  दर्शकों को पसंद आएगी।

Post Comment