Breaking News

बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 8 मई को और 10 वीं का 20 मई तक होगा घोषित


बिकास झा : बिहार बोर्ड के 10वीं और 12 वीं के नतीजे 8 मई और 20 मई को घोषित किये जाएंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन लालकेश्वर सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इंटर की कॉपी की जांच का काम पूराा हो चुका है और टैबलेटिंग का काम चल रहा है। 8 मई को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
चेयरमैन के अनुसार इंटर के बाद मैट्रिक के नतीजे 20 मई तक घोषित किए जाएंगे। 90 फीसदी आंसर सीट की जांच का काम पूरा कर लिया गया है, बाकी बचे 10 फीसदी पर भी काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड की पूरी कोशिश है कि इंटर और मैट्रिक बोर्ड के नतीजे जल्द घोषित कर दिए जाएं ताकि छात्रों को आगे दाखिला लेने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो।
गौरतलब है कि पिछले साल बदनामी को देखते हुए इस साल इंटर और मैट्रिक एग्जाम में काफी सख्ती बरती गई थी। इस बार मैट्रिक में 15 लाख और इंटर में 13 लाख के करीब एग्जाम में एपीयर हुए हैं।
बिहार बोर्ड रिजल्ट सम्बन्धी फेसबुक अपडेट्स के लिये ये पेज लाइक करें : BSEB Bihar Results Updates

Post Comment