28 पैकेट रजनीगंधा गुटखा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा पर हरणे स्थित एसएसबी 14 वीं बटालियन जयनगर द्वारा तस्करी के लिए जा रहे रजनीगंधा गुटखा के साथ दो नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिणे एसएसबी बीओपी इंचार्ज गंगाधर के नेतृत्व में गश्त करने गए एसएसबी जवानों ने सीमा से एक बाइक पर सवार दो नेपाली नागरिक भारत में प्रवेश कर रहा था। जहां तलाशी के दौरान एक बैग में 28 पैकेट रजनीगंधा गुटखा मिला। जिसे जवानों ने सीमा पर ही जब्त कर लिया। पिपरौन एसएसबी कैंप के कंपनी इंचार्ज संपत सिंह राठौर ने बताया की हरिणे सीमा से दो नेपाली युवक रजनीगंधा गुटखा लेकर एक नेपाली नंबर बाइक पर सवार होकर सीमा पर प्रवेश कर रहा था। जिसे सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने तलाशी लेकर दोनों तस्कर को बाइक व गुटखा के साथ हिरासत में ले लिया। दोनों तस्कर की पहचान नेपाल के महोतरी जिला स्थित जलेश्वर निवासी अमित कुमार साह व मिरचईया निवासी विकास कुमार महतो के रूप में की गई है। वहीं जब्त किए गए सामानों की अनुमानित कीमत 78 हजार रुपये आंकी गई है। श्री राठौर ने कहा की जब्त किए गए सामान को पिपरौन कस्टम कार्यालय के सुपुर्द कर दिया गया है तथा तस्करी के रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

Post Comment