खेल समाचार। बिभूति कुमार : टीम निदेशक रवि शास्त्री का करार खत्म होने के बाद अब बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए नए कोच की तलाश कर रही है। बीसीसीआई महानतम बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनाने के बारे में विचार रही है। बोर्ड की सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की तीन सदस्यीय सलाहकार समिति ने राहुल द्रविड़ से संपर्क किया है।बता दे की वर्तमान में राहुल द्रविड़ इंडिया ए और अंडर-19 के कोच हैं। सलाहकार समिति ने द्रविड़ की टीम इंडिया के कोच बनने को लेकर उनसे सम्पर्क किया है।
टीम इंडिया के 'दीवार' के नाम से मशहूर द्रविड़ से समिति ने पूछा है कि अगर भविष्य में उनके नाम का प्रस्ताव टीम इंडिया के कोच के लिए रखा जाए तो क्या वह तैयार रहेंगे? सूत्रों के मुताबिक, राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वह इस पर विचार करेंगे।बीसीसीआई कोच के तौर पर किसी ऐसे शख्स की तालाश है जो टीम इंडिया के कुछ युवा बल्लेबाजों को टेस्ट क्रिकेट के हिसाब से भी प्रशिक्षित कर सके। ऐसे में द्रविड़ एक अच्छे विकल्प हो सकते है। और उनका करार भी लंबी अवधि का संभवतः 2019 के वर्ल्ड कप तक का होगा।वर्ल्ड टी20 के साथ ही रवि शात्री का करार खत्म हो रहा है। बोर्ड की सलाहकार समिति मंगलवार को बैठक में कोच को लेकर चर्चा करेगी। द्रविड़ अभी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर के तौर पर भी जुड़े हैं। जून 2016 से मार्च 2017 के बीच टीम इंडिया 18 टेस्ट मैच खेलेगी। ऐसे में द्रविड़ के लि ए यह बड़ा टेस्ट होगा। बता दे की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महानतम खिलाड़ी शेन वार्न ने भी कोच बनने की इक्षा जाहिर की है।