Breaking News

सामूहिक टोली बना कर मैथिलों को जगाने का हो रहा प्रयास

दिल्ली एनसीआर। रोहित यादव : बीती शाम को दिल्ली में रह रहे कुछ जागृत मैथिलों की एक समूह ने मिल कर दिल्ली एनसीआर में रह रहे मैथिलों को मिथिला आंदोलन से जोड़ने के लिए एक सामूहिक प्रयास शुरू किया जो की राजनीति और संस्था से बिल्कुल ही परे है। इनलोगो ने मिलकर इस अभियान का नाम "हम जागल छी, ताएं जगबै छी" रखा है।जिसका मतलब है की हम लोग मिथिला आंदोलन में सक्रीय हैं इसलिए लोगों को भी सक्रीय करने की कोशिश कर रहे हैं। कल इस अभियान के तहत शाम को 7 बजे से 9 बजे तक दिल्ली के हरकेशनगर ओखला में लोगों से उनकी आंदोलन में भागीदारी न होने का कारण और आंदोलन को बेहतर बनाने के लिए सुझाव लिया गया। टोली चायवाले, पानवाले, सब्जीवाले से लेकर डॉक्टरी तक के पेशा वाले लोगों से एक-एक बातचीत किया और उनसे उनकी सहभागिता के बारे में जानने की कोशिश की गयी और उन्हें मिथिला आंदोलन का महत्व बताया गया।  "हम जागल छी, ताएं जगबै छी" टोली ने कल लगभग 25 से ज्यादा दुकान और मकान में जाकर मैथिलों से संपर्क किया और उन्हें मिथिला आंदोलन में सक्रीय होने और अपनी सहभागिता देने को अनुरोध गया।
कल अभियान का शुरुआत रणजीत लाल दास, बीरबल यादव, अमलेश मण्डल, सुरेन्द्र झा, श्यामानन्द झा, आनंद झा, विजय झा और रोहित यादव ने मिलकर किया। टोली के रणजीत लाल दास ने बताया की हमें उम्मीद है की आज से और भी जागृत मैथिल इस अभियान से जुडेंगे। इस अभियान के तहत हमलोग हर शनिवार और रविवार को 3-4 घन्टे ये टोली दिल्ली-एनसीआर के अलग अलग इलाके में जाकर मैथिलों से मिथिला आंदोलन में सहभागिता, सक्रियता, सहयोग और समर्थन के लिए अपील करेगी साथ ही आंदोलन को बेहतर तरीके से करने के लिए मैथिलों से सुझाव भी लेगी।