Breaking News

कटिहार में बहु ने सास-ससुर को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया

बिहार समाचार : कटिहार में मामूली विवाद को लेकर एक बुजुर्ग दंपति को उसके ही घरवालों ने जिंदा जलाने का प्रयास किया। मामला जिले के कदवा थाना क्षेत्र का है।कदवा थाना क्षेत्र के कचोरा गांव में मामूली घरेलू विवाद को लेकर बुजुर्ग दंपति के बेटे और उसकी पत्नी दोनों ने मिलकर मां-बाप को जिन्दा जलाने का किया।
घर में हुए मामूली विवाद के बाद बेटा बहु ने मिल कर मां-बाप पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की। ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल दंपति को अस्पताल पहुंचाया गया. कटिहार सदर अस्पताल में दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुयी है।
डाक्टरों के मुताबिक दोनों के शरीर का 60% हिस्सा तक जल चुका है, दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। पीड़ित दंपति के छोटे पुत्र के मुताबिक बड़ी भाभी से पहले उसके मां-बाप का विवाद हूआ इसके बाद उसने सास-ससुर की पिटाई करने के बाद अपने पति को पेट्रोल के साथ बुलाया.,इसके बाद दोनों ने मिलकर मां-बाप को जला दिया. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर के जांच में जुटी है। घटना के बाद से आरोपी राजू पत्नी सहित फरार है।
माध्यम : न्यूज़ 18