पटना। नीरज शेखर : शनिवार को पटना विधानसभा उपभवन का नज़ारा कुछ बदला बदला था न कोई पक्ष था तो न ही कोई विपक्ष। जानकारी दें की शनिवार को पटना में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ बिहार साखा सामान्य वार्षिक बैठक व राष्ट्रमंडल दिवस के उपलक्ष्य में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के पहल पर कैंसर जागरूकता गोष्ठी व विधायको की सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त शिविर में सभी माननीयो में गरीब गुरबो व जरूरतमंदों के सेवा हेतु रक्तदान करने के लिए गज़ब का उत्साह दिखा सभी विधायक गण ऐसे तैयार बैठे थे जैसे मानो कह रहे पहले हम तो पहले हम। मौजूद हर विद्यायकों सहित उपस्थित सभी दल के नेताओं की खून की जाँच कर प्रति व्यक्ति एक यूनिट रक्त लिया गया। रामधनी सिंह सहित कई विधायको का अधिक उम्र होने के कारण रक्त नही लिया गया तो कई विधायक के मधुमेह पीड़ित होने के कारण रक्त दान नहीं कर पाये।रक्तदान के उपरांत विधायक रेखा देवी बेहोश हो गयी तो कई ने आँखों के सामने अँधेरा छा जाने की शिकायत की। शिविर में विधायको के अलावा शकील अहमद समेत कई और गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी रक्तदान के दौरान अपने पुत्र व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ खरी दिखी। शिविर में भाग लेने वाले सभी विधायक ने विस अध्यक्ष की इस अनूठी पहल के लिए सराहना की।
राष्ट्रमंडल दिवस के उपलक्ष्य में विधायकों ने किया सामूहिक रक्तदान
Reviewed by News Mithila
on
02 April
Rating: 5