मिथिला एक्सप्रेस से आरपीएफ ने पकड़ी से 206 बोतल विदेशी शराब
मुजफ्फरपुर : मछली पैकिंग के डिब्बे से 206 बोतल विदेशी शराब शनिवार सुबह आरपीएफ ने बरामद की है। थर्मोकोल से बने दो डिब्बों में बुक शराब मिथिला एक्सप्रेस से हावड़ा से मुजफ्फरपुर मंगायी गयी थी। शराब की बुकिंग हावड़ा के स्टेशन रोड निवासी मो. ए अली के नाम से हुई थी। डिलीवरी मुजफ्फरपुर के स्टेशन रोड निवासी एसपीएस को होनी थी।
बुकिंग के समय रेलवे को बताया गया था कि डिब्बों में मछली व बर्फ है। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को सुबह साढ़े पांच बजे हावड़ा से आने वाली मिथिला एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म चार पर खड़ी हुई। ट्रेन से पार्सल का सामान उतारा गया। जांच के दौरान दो डिब्बों से शराब की गंध आ रही थी। खोलने पर दोनों डिब्बों से शराब बरामद हुई। श्री सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
फिलहाल शराब पर किसी ने दावा नहीं किया है। बुक कराने वाले व डिलीवरी पाने वाले की तलाश की जा रही है। एक बोतल में 180 एमएल शराब की मात्रा थी। इससे पूर्व भी कुछ दिनों पहले आम्रपाली एक्सप्रेस से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब मंगायी गयी थी।