Breaking News

दर्शको को लुभा रही है मैथिली फिल्म "राखी के लाज" का ट्रेलर, आप भी देखें !


मनोरंजन : आनंद फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही मैथिलि फीचर फिल्म राखी के लाज की शूटिंग सपलतापूर्वक सम्पन हो चुकी है। सिनेमा की शूटिंग 27 अक्टूबर 2015 से शुरू हुई थी। स्थानीय कलाकारों के अभिनय से सजी हुई फिल्म इसी साल के अंत तक फिल्म रिलीज होने की सम्भावना है। इस फिल्म के निर्माता श्री सुरेश मंडल, निर्माता निर्देशक श्री नरेश मंडल गांव है। नरेश मंडल ने अपना कीमती समय फिल्म नगरी मुम्बई में काफी अच्छे बैनर के साथ कार्यरत रहकर अनुभव प्राप्त  किया है। इन्होंने अपने कुशल निर्देशन से फिल्म को भली-भाती सजाया है। नरेश मंडल ने बताया कि समाज में हो रहे नारी पर अत्याचार के खिलाफ  नारी सशक्तिकरण और दहेज़ प्रथा पर आधारित फिल्म मिथिलांचल के लोगो को उनकी स्थानीय भाषा में पहुचाने कि हमारी कोशिश है। इस फिल्म कि कहानी और गीतकार आशुतोष सागर है वहीँ संगीत रोहित, प्रमोद एवं मनीष नें दिया है।

सिनेमैटॉग्रफर पवन मिश्रा ने किया है, आपको बता दें कि श्री एन मंडल भी इस फिल्म के एक मुख्य भूमिका में हैं एवं मंजू श्री दुबे, आशुतोष सागर, राम रसीला, कंचन सिंह, सोनी सिंह, मोहन झा, शुष्मिता कुमारी, आदि ने काम किया है, यह फिल्म कि पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य माया नगरी मुम्बई में चल रहा है, इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुकी है , यह फिल्म दर्शकों को खूब मनोरंजन देगी।