एकतरफा प्यार में फुआ ने शादी करने से किया इंकार, आग लगाकर जिंदा फूंक डाला
मुजफ्फरपुर : कहते है की एकतरफा प्यार अक्सर भयानक शाबित होता है। कुछ ऐसी ही घटना मुजफ्फरपुर जिले के के साहेबगंज थाना क्षेत्र के ईशा छपरा गांव में सामने आयी है, जहाँ शादी के लिए भागने से इंकार करने पर एक युवक ने रिश्ते में फुआ लगने वाली एक किशोरी को उसके घर में ही जिंदा फूंक डाला।
जानकारी के अनुसार ईशा छपरा गांव की 16 वर्षीय रानी (काल्पनिक नाम) से गांव का ही एक युवक रोहित एकतरफा प्यार करता था। सीमा उसे नजरअंदाज करती थी, लेकिन उसकी हरकतें बढ़ती जा रही थीं। पीड़ित के पिता नवल किशोर पटेल ने बताया कि वह शुक्रवार को सीमा घर में सीमा अकेली थी। मौका पाकर रोहित उसके घर में घुस गया। वह सीमा पर शादी करने के लिए भागने का दबाव देने लगा। बेटी ने इंकार किया तो गुस्से में आकर रोहित ने उसके शरीर पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा दी।
सीमा के चिल्लाने की आवाज सुनकर वे बाहर से घर के अंदर पहुंचे तो रोहित भाग निकला। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सीमा को पीएचसी लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) रेफर कर दिया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी रोहित अब भी फरार है। पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।