Breaking News

पहाड़ा सुनाने के बहाने प्रधानाध्यापक ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, जमकर हुई पिटाई



मुज्ज़फरपुर : मुज्ज़फरपुर जिले के चकिया थाना क्षेत्र में गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार चकिया थाने क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार की सुबह स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रा को ऑफिस में बुलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। छात्रा ने बताया की प्रधानाध्यापक ने उसे पहाड़ा सुनाने के बहाने ऑफिस में बुलाया थ। छेड़खानी के बाद छात्रा द्वारा शोर-शराबे करने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक की जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, तत्काल मौके पर पंहुच कर पुलिस ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है।