Breaking News

नाव से बरामद हुआ तस्करी का 570 बोतल शराब, युवक गिरफ्तार


भोजपुर : बिहार में शराबबंदी के बाद शराब की कालाबाजारी के नाम पर तस्करी का मामला रोज सामने आ रही है। कभी गंगाजल के डिब्बे में तो कभी सिलेंडर गैस में छिपाकर शराब की तस्करी करते हुए तस्कर गिरफ्तार किया जा रहे है। कुछ इसी तरह की घटना भोजपुर जिले में सामने आयो है जहाँ कृष्णागढ़ पुलिस ने गुप्त सुचन के आधार पर नाव से ले जा रहे 570 शराब की बोतलें जब्त की है। साथ ही मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। युवक की पहचान  कृष्णागढ़ थाना के तेतरिया गांव के अमन कुमार के रूप में की गई है।