मधुबनी, 19 दिसम्बर : भारत-नेपाल सीमा के पिपरौन में तैनात एसएसबी 14 वीं बटालियन के जवानों ने रविवार को रात्री गश्ती के दौरान तस्करी के एक सौ लीटर किरोसिन तेल जब्त कर लिया। जबकि तस्कर मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तस्करी के किरोसिन तेल भारत से नेपाल दिघिया टोला एसएसबी कैंप सीमा के बार्डर पीलर संख्या 287 से होकर ले जाए जा रहे थे। जहां तैनात दिघिया टोला कैंप के एसआई किशोर सिंह के नेतृत्व में जवानों ने तस्करी के सामान जब्त कर लिए। जवानों को देख तस्कर भागने में सफल हो गए। जब्त तेल को पिपरौन कैंप लाया गया। पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज संपत सिंह राठौर ने बताया कि जब्त तेल को कस्टम के हवाले कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सीमा पर तस्करी के रोकथाम के लिए अभियान तेज कर दी गई है।
एसएसबी ने तस्करी के 100 लीटर किरोसिन तेल किया जब्त।
Reviewed by Madhubani News
on
19 December
Rating: 5