Breaking News

'बीजेपी विधायक ने पब्लिसिटी स्टंट के लिए किया मिथिला का अपमान'

दरभंगा: युवा जदयू के जिला अध्यक्ष इक़बाल अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिस प्रकार से संजय सरावगी नगर विधायक ने शनिवार को मिथिला लोक उत्सव मे पब्लिकसिटी के लिए ड्रामा कर के मिथिलावासियो का अपमान किया है वह दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। मिथिला लोक उत्सव मिथिलांचल के गौरव की अनुभूति करवाता है। इसलिए विधायक को अपना नही तो कम से कम मिथिलावासी के सम्मान के लिए इस तरह की पब्लिकसिटी बटोरने के लिए ऐसी हरकत नही करनी चाहिए।
इधर कुछ दिनों से मिडिया में नही रहने के कारण ऐसा प्रतीत होता है कि नगर विधायक ने जानबूझ कर ऐसा किया है जिससे की मिडिया का ध्यानाकर्षण उसके तरफ हो सके। नगर विधायक ने इस महोत्सव की गरिमा को तो गिराया ही साथ ही उनके साथ आये बीजेपी के विधानपार्षद अर्जुन सहनी ने भी कुछ इसी प्रकार का कारनामा कर चलते बने। इससे बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है कि जब विधायक और एमएलसी मिथिला महोत्सव का अपमान करेंगे तो आम जनता का भला सोचना तो जैसे सूरज के सामने दिया दिखाने के समान है। नगर विधयक का ये करतूत क्षमा योग्य नही है। मिथिलावासी आनेवाले समय में इस अपमान का बदला बीजेपी से अवश्य लेगी।
चन्दन कुमार की रिपोर्ट