Breaking News

मंत्री ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन।

दरभंगा: यूनिक क्लब ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन रविवार को बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नं0- 18 की पार्षद चंदा झा मौजूद रही। उदघाटन करते हुए श्री मदन सहनी ने कहा कि खेल से आपस में भाईचारा और प्रेम बढ़ता है। बिहार सरकार खेल को आगे बढ़ाने में लगातार तत्पर है और हम चाहते है इसी टूर्नामेंट से खिलाड़ी निकल कर पुरे बिहार में अपनी पहचान बनाये। उससे भी आगे बढ़कर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बने और पूरे भारत का नाम रौशन करे। इसके लिए हम सभी को शुभकामना देते है और आयोजन समिति के सदस्यों को भी शुभकामना देते है जिन्होंने इस तरह के क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। आज खेले गए उदघाटन मैच जय श्यामा माई क्रिकेट क्लब दरभंगा और पुपरी क्रिकेट क्लब सीतामढ़ी के बीच खेला गया। दरभंगा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया निर्धारित 16 ओवर में 80 रन बनाया वही जवाबी कारवाई को उतरी सीतामढ़ी की टीम निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 72 रन की बना सकी और जय श्यामा माई क्रिकेट क्लब दरभंगा ने यह मैच 8 रनों से जीत लिया । कल लालबाग क्रिकेट क्लब और दरभंगा रॉयल की टीम खेलेगी वही उद्घाटन समारोह का संचालन राहुल झा ने किया और धन्यबाद ज्ञापन टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष सुमित कुमार झा ने किया उदघाटन समारोह को सफल बनाने में भाजयुमो के महामंत्री चन्दन मिश्रा आयोजक मुरली झा सचिव अभिनाश झा कोषाध्यक्ष विकाश मिश्रा उपाध्यक्ष रतीश झा की अहम् भूमिका रही।
चन्दन कुमार की रिपोर्ट