Breaking News

मुखिया के दबंगई के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन


हरलाखी(मधुबनी)। 19 दिसंबर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिपरौन पंचायत के मुखिया द्वारा दबंगई किए जाने को लेकर पंचायत के बौहड़वा टोल के सैकड़ो ग्रामीणों ने खुलकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि किसी भी आवेदन या अन्य प्रमाणित किए जाने वाले कागजात पर मुखिया हस्ताक्षर नही करती है और मुखिया पति के द्वारा अवैध उगाही की जाती है।वहीँ ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया के खिलाफ हमलोगों ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी व जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। लेकिन अभी तक कोई भी पहल नहीं हो पायी है जिससे आज मजबुरन हम सभी बाध्य होकर प्रदर्शन किए है। मौके पर वार्ड पंच पुनिता देवी, राकेश कुमार,  राजेंद्र प्रसाद, सुरेश कुमार,  प्रमोद कुमार, ममता देवी, ललिता देवी, अनिता देवी व संतोष महतो समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
गुंजन कुमार की रिपोर्ट