भोजपुरी फिल्म 'रंग' मे घुले विलेन वैभव राय

विक्रम भगत नागवंशी की रिर्पोट:
यूं तो हर भोजपुरी फिल्म मे दमदार भुमिका निभाने वाले वैभव राय की कलाकारी की कोई मिशाल नही दे सकता है। यह वैभव राय बिना पहचान के ही भोजपुरी फिल्मों मे कदम रखा था। शुरूआत मे इंडस्ट्री के लोगों ने इन्हें नजर नजरअंदाज किया। लेकिन इन्होंने भोजपुरी फिल्म मेकरों को अपनी कलाकारी के दम पर मजबुर कर दिया और बड़े बड़े कलाकारों के साथ काम मिलने लगा। निरहुआ से लेकर खेशारी, पवन सिंह, कल्लू, राकेश मिश्रा, विराज भट्ट की फिल्मों मे काम मिलने लगा। इन बड़े कलाकारों के साथ वैभव राय ने दर्जनों फिल्म कर चुके है। भोजपुरी के दर्शक इनकी एक्टिंग खासकर इनकी दहाड़ की सभी ने काबिले तारिफ की। इन दिनों विलेन वैभव राय बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म "रंग" से चर्चाओं मे है। इस फिल्म मे वैभव राय विलेन की एक दमदार भूमिका मे नजर आएंगे। वैसे निजि तौर पर वैभव बहुत सरल व सुलझे इंसान है। इन्होंने बताया कि हमारी इस कामयाबी के पिछे दर्शकों का प्यार और इंडस्ट्री के बहुत से लोगों का सहयोग है। बताते चले कि भोजपुरी फिल्म रंग का निर्माण डीजे मुवी इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। जिसकी शुटिंग मुम्बई व गुजरात के विभिन्न लोकेशन पर की गई है। फिल्म के निर्माता दिपक जैन व निर्देशक बाली है। फिल्म मे वैभव राय के अलावे नेपाली सुपरस्टार विराज भट्ट, अरविन्द अकेला 'कल्लू', संजय पांडे, उमेश सिंह, रितिका, गोपाल राय, फलक तिवारी व संजय मिश्रा समेत अन्य कलाकारों ने अपनी कलाकारी से फिल्म को संजोया है। फिल्म शीघ्र ही रिलिजिंग के लिए तैयार है। बहरहाल फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।
विक्रम भगत नागवंशी, संपर्क : 08678072643






Post Comment