मणिकांत झा के 'दरभंगा आइकॉन' बनने पर बधाई देने वालों का लगा तांता
मैथिली के प्रख्यात साहित्यकार व पत्रकार मणिकांत झा को निर्वाचन आयोग ने अपना 'आइकॉन' बनाया है। निर्वाचन कार्यालय पटना द्वारा जारी पत्र में मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मणिकांत झा को दरभंगा जिला के लिए आइकॉन बनाया गया है।
विदित हो कि इससे पूर्व मणिकांत झा द्वारा लिखे गये मतदाता जागरूकता मैथिली गीत संग्रह वोटमणि को भी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के लिए अनुशंसित किया जा चुका है । मणिकांत झा द्वारा चलाए जा रहे मणिशृंखला के अंतर्गत लिखी गई गीतों की पुस्तकें गीतमणि, नीलमणि, मीतमणि, स्वच्छमणि, फागमणि, मधुमणि , नवरात्रमणि आदि समाज मे भरपूर लोकप्रियता हासिल की है। मणिकांत झा के दरभंगा 'आइकॉन' बनने पर विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू, एमएसयू के कमलेश मिश्रा, प्रख्यात उद्घोषक पं. कमला कांत झा, रविन्द्र कुमार दिवाकर, जीवकांत मिश्र, ओमप्रकाश खेड़िया, हीरा कुमार झा, प्रकाश कुमार, रंजीत कुमार झा, विष्णुदेव झा विकल , जयप्रकाश चौधरी जनक, विजय कांत झा, सहित अनेक लोगों बधाई संदेश दिया है।