Breaking News

वीसी साकेत कुशवाहा के बयान पर छात्र संगठनों में उबाल, जगह-जगह फूंके जा रहे हैं पुतले


ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. साकेत कुशवाहा के बयान पर छात्र संगठनों में उबाल देखा जा रहा है। एआईएसएफ, आईसा व मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने कुलपति के बयान को आड़े हाथों ले लिया है। जानकारी हो की कुलपति ने मधुबनी में आयोजित सम्मान समारोह में छात्र संगठन के सन्दर्भ में कहा था की छात्र संगठनों ने कॉलेज एवं विश्वविद्यालय को राजनीती का अड्डा बना लिया है। देश में छात्र संघ या संगठन की जरुरत नहीं है। ये संगठन छात्र हित के जगह अपने हित की बात करते है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में ऐसे संगठनों की कोई आवश्यकता नहीं है। जिसके बाद से कुलपति के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है।
विरोध दर्ज कराने के क्रम में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन की मधुबनी इकाई ने गुरुवार को मधुबनी के विद्यापति टावर के पास कुलपति साकेत कुशवाहा का पुतला फूंका तो छात्र संगठन आईसा ने कुलपति के बयान पर आलोचना करते हुए कहा कि कुलपति का बयान लोकतंत्र के लिए घातक बताया है। वहीं आज शुक्रवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने दरभंगा के नाका नंबर - 5 पर कुलपति के बयान के विरोध में पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की। यूनियन के वक्ताओं ने कुलपति से बयान वापस लेने की मांग करते हुए कहा कहा की कुलपति साकेत कुशवाहा छात्रों की हितों की लगातार अनदेखी कर रहे है। जगह जगह प्रायोजित सम्मान समरोह में सम्मानित होकर अपनी उपलब्धियों का बखान कर रहे है, जबकि उनकी हिटलरशाही रवैये के कारण यूनिवर्सिटी की हालत बद से बदतर होती जा रही है। छात्रों को मिलने से रोका जा रहा है। वीसी संरक्षित गुंडों द्वारा छात्रों पर बार-बार जानलेवा हमला किया जा रहा है पुतला दहन कार्य्रकम के दौरान एमएसयू के बिहार प्रभारी अविनाश भारद्वाज, राष्ट्रीय सचिव बीजे बिकास, अमित सिंह, विद्याभूषण राय, अमित ठाकुर, अजीत वत्स, सागर नवदिया, मिन्टन चंचल, रंधीर झा, पुरुषोतम राय व कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।