मिथिला राज्य की मांग को लेकर बीरबल यादव के नेतृत्व में सांसद को सौंपा गया ज्ञापन
मिथिला राज्य के निर्माण की मांग को लेकर आज गुरुवार को मैथिल अभियानी बीरबल यादव के नेतृत्व में सीतामढ़ी के सांसद राम कुमार शर्मा कुशवाहा को लिखित ज्ञापन सौंपा गया। मांग के सन्दर्भ में सांसद से मिलने पंहुचे 3 सदस्यीय टीम में रंजीत लाल दास, और रोहित यादव थे। ज्ञापन सौंपने के बाद रोहित यादव ने बताया की सांसद श्री कुशवाहा ने मिथिला राज्य की मांग का समर्थन करते हुए आशान्वित किया की वह सदन और क्षेत्र दोनों में मिथिला राज्य की लड़ाई में आवाज बुलंद करेंगे।