Breaking News

मधुबनी में हो केंद्रीय विद्यालय, एमएसयु ने भड़ी हुंकार

मधुबनी में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर मिथिला में सक्रिय छात्र संगठन मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिला कार्यकारिणी की बैठक मधुबनी स्थित जिला कार्यालय में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र रमण ने कहा कि मधुबनी की आबादी बांकी जिलों के अपेक्षा अत्यधिक होने के वाबजूद भी जिले में केंद्रीय विद्यालय नही होने के कारण छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने से वंचित है।
वहीं मौके पर उपस्थित मनोहर झा ने कहा कि हम अपनी मांग को लेकर विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारी व क्षेत्र के सभी सांसद, विधायक एवं राज्य के राजस्व मंत्री को जन हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपेंगे अगर सरकार द्वारा हमारी मांग पर सकारात्मक पहल नही की गई तदुपरांत हमलोग चरणबद्ध तरीकों से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

मौके पर हिमांशु शेखर, नितीश कश्यप , सोनू कश्यप,  राजीव झा, नीरज शेखर, बिभूति कुमार झा, रोहित झा, बीजे बिकास ने अपनी राय रखी।