Breaking News

जुग जुग जियs हो सिर्फ 'नीतीश कुमार'... ऑब्जेक्शन ऑन महागठबंधन और बिहार सरकार ?


रिपोर्ट : बीजे बिकास  
मानव श्रृंखला को लेकर बिहार के गांव-गांव शहर-शहर बैठकों का दौर जारी है। प्रशासन मुस्तैदी से मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जुटी हुई है। जागरूकता के लिए प्रशासनिक स्तर पर नीतीश कुमार के बैनर-पोस्टरों से लैस गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही है। बैंड-बाजा के साथ लोगों से 21 जनवरी को मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील किया जा रहा है। लेकिन इस सब के बिच गौर करने वाली बात यह है की नीतीश कुमार के बैनर-पोस्टरों से लैस गाड़ियों में एक गाना खूब बजाया जा रहा है जिसमें शराबबंदी करने के लिए नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की जा रही है। गाना का बोल 'जुग जुग जियs हो नीतीश कुमार... कईलs नशामुक्त आपन बिहार' है। गाने में कहीं भी बिहार सरकार, महागठबंधन, कांग्रेस, राजद, लालू-तेजस्वी यादव या अशोक चौधरी का नाम नहीं लिया गया है। गाने में शराबबंदी का पूरा क्रेडिट नीतीश कुमार को दिया जा रहा है, और प्रशासन की स्वीकृति के साथ सड़को पर यह गीत बजाया जा रहा है। साथ ही शराबबंदी को लेकर सोशल मीडिया पर भी यही गाने का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब राजनितिक विश्लेषकों के नज़र में इसके कई मायने निकाले जा रहे है। जानकार कहते है की शराबबंदी के मुद्दे पर नीतीश कुमार शुरू से ही एक पक्ष के साथ खड़े रहे है की वह शराबबंदी कानून को कभी भी वापस नही लेंगे। उनका कई बार विरोध भी हुआ है लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रहे हैं। हाईकोर्ट ने भी शराबबंदी में बाधा डालने का प्रयास किया लेकिन नीतीश कुमार अपने दृढ़ता से राज्य में शराबबंदी लागु करने में सफल हो चुके है। अब इसके सफलता का मूल क्रेडिट बिहार की जनता किसको देती है यह तो समय के गर्त में है। वहीँ मानव श्रृंखला को लेकर बनाये गए इस थीम सांग पर अभी तक महागठबंधन के घटक दलों की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।